Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावRoad Construction Completed on Kanpur-Lucknow Highway Traffic Jam Continues

डामरीकरण के चलते हाईवे पर जाम लगने से रेंगते रहे वाहन

सोनिक। दही चौकी से चमरौली तक कानपुर लखनऊ लेन पर डामरीकरण का कार्य पूरा हो गया है। अब अजगैन से सोहरामऊ तक डामरीकरण होगा। गंगा एक्सप्रेस वे पर बसीरतगंज के पास पुल पर गाटर लगाने का काम धीमा है, जिससे जाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 26 Oct 2024 12:45 AM
share Share

सोनिक। दही चौकी से चमरौली तक कानपुर लखनऊ लेन पर शुक्रवार को डामरीकरण का कार्य पूरा हो गया। जिसके बाद अब अजगैन से सोहरामऊ तक इसी साइड पर डामरीकरण का कार्य कार्यदाई एजेंसी करेगी। वही गंगा एक्सप्रेस वे पर बसीरतगंज के पास बने पुल पर गाटर रखने का कार्य फिर अपने पुराने ढर्रे पर लौट आया है। जिससे जाम जैसी स्थिति बनी हुई है। शुक्रवार को भी लखनऊ बाईपास से बसीरतगंज तक वाहन कतार में रेंगते रहे और जाम जैसे हालात बने रहे । वही कार्यदायी एजेंसी पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लोग दो दिन में दो गाटर ही ओवरब्रिज पर रख पाए हैं। अब तक एक हफ्ते में कुल 8 गाटर रखे गए है। हाइवे पर लगने वाले जाम की स्थिति फिलहाल सुधरती नहीं दिख रही। बशीरतगंज मार्केट का मार्ग भी फिलहाल खतरों भरा ही रहने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें