एक मरीज में डेंगू और एक में मलेरिया की पुष्टि
उन्नाव में मानसून के दौरान जलभराव के कारण डेंगू और मलेरिया के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में 85 डेंगू और 32 मलेरिया के मरीज पाए गए हैं। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी...
उन्नाव,संवाददाता। मानसून के मौसम में जगह-जगह हुए जलभराव के बाद डेंगू, मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों की तादात तेजी से बढ़ी है। इनका ढंक लोगों को बीमार बना रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा जब किसी मरीज में डेंगू, मलेरिया की पुष्टि न हो रही हो। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में अबतक 85 मरीजों डेंगू और 32 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई है। जिला संक्रमक अधिकारी डॉ. अंकिता सिंह ने बताया कि बुधवार को बांगरमऊ के न्यू कटरा मोहल्ला निवासी 56 वर्षीय अधेड़ में डेंगू और मियागंज के असीवन निवासी 35 वर्षीय महिला में मलेरिया की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि मरीजों के घर व आसपास के क्षेत्रों में टीमें भेजकर निरोधात्मक कार्रवाई कराई गई है। लोगों को घरों के आसपास जलभराव न होने देने और मच्छरों से बचाव के लिए जागरुक किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।