सुबह बूंदाबांदी फिर बिन बरसे ही निकल गए बादल
Unnao News - सुबह बूंदाबांदी फिर बिन बरसे ही निकल गए बादल,सुबह बूंदाबांदी फिर बिन बरसे ही निकल गए बादल,सुबह बूंदाबांदी फिर बिन बरसे ही निकल गए बादल,

उन्नाव। उमस भरी गर्म से राहत देती हवा ने अपना रुख बदला तो रविवार अलसुबह मौसम सुहावना हो गया। आंधी के साथ बदल छा गए और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इससे अधिकतम तापमान चार डिग्री अचानक लुढ़क गया। मौसम विभाग ने सोमवार से तापमान में और गिरावट होने का पूर्वानुमान जारी किया है। कहां की मौसम में नमी एक दो दिन बनी रह सकती है लेकिन मई के पहले सप्ताह में तेज तपिश व लू की संभावना जताई है। असल में, पिछले एक सप्ताह से तपिश भरी गर्म ने हर किसी को परेशान करके रख दिया था। अब मौसम का रुख बदला तो रविवार को बादलों की आवाजाही जारी रही। अलसुबह सवा छह बजे तेज हवा चली और बादल छा गए। हल्की बूंदाबांदी से मौसम में नरमी देखने को मिली है। मौसम में आए बदलाव के कारण दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली है। अधिकतम पारा 38 तो न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आज बूंदाबांदी के भी संकेत विशेषज्ञ ने जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।