Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsRape victim threatened suicide in Unnao

उन्नाव में रेप पीड़िता ने खुदकुशी की दी धमकी

Unnao News - Rape victim threatened suicide in Unnao

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 17 Oct 2020 03:36 AM
share Share
Follow Us on

फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के एक गांव की दुष्कर्म पीड़िता ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस से आरोपित पर कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया और कहा कि थाना पुलिस ने आरोपित पर कार्रवाई नहीं की तो वह एसपी दफ्तर परिसर में आग लगाकर आत्महत्या कर लेगी।

पीड़िता ने एसपी आनंद कुलकर्णी को दी गई तहरीर में बताया कि तकिया स्थित एक ऑफिस में सफाई का काम कर परिवार का पालन पोषण करती है। काम के दौरान एक कर्मी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। मोबाइल से फोटो खींचकर वायरल करने और पति को मरवा देने की धमकी देता रहा। पीड़िता ने पति को जानकारी दी दी। उसके बाद पीड़िता ने फतेहपुर चौरासी थाने आरोपित अजीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने दुष्कर्म के बजाए अन्य धाराओं में केस दर्जकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। एसपी ने इंस्पेक्टर से जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें