Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावQuestions raised on PPE kit and diet under Secretary 39 s inspection

सचिव के निरीक्षण में पीपीई किट और डाइट पर उठाए सवाल

सचिव के निरीक्षण में पीपीई किट और डाइट पर उठाए सवाल

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 1 June 2020 09:27 PM
share Share

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव के निरीक्षण में स्वास्थ्य कर्मियों ने डाइट की गुणवत्ता और पीपीई पर सवाल उठाया। सेवाओं की व्यवस्था की निगरानी के लिये सोमवार को जिला जज के निर्देश पर सचिव मीनाक्षी ने क्वारन्टीन सेंटरों का निरीक्षण किया।

सचिव ने सबसे पहले बिछिया अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक उपस्थित नही मिले। बिछिया में 25 लोग आइसोलेट पाये गये। यहां चिकित्सकों एवं स्वास्थय कर्मियों ने गुणवत्ता के अनुसार भोजन उपलब्ध न होने की शिकायत की। उन्होंने यह भी बताया कि पीपीई किट मानक के अनुसार नही है जिससे उन लोगों को भी संक्रमित होने का खतरा है। इसके बाद उन्होंने एसवीएम इण्टर कालेज, पूरन नगर, बेनहर इणटर कालेज, सिविल लाइन राधा कृष्ण इण्टर कालेज, सिविल लाइन उन्नाव में जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध डायट चार्ट के अनुसार भोजन तथा साफ-सफाई की व्यवस्था देखी। ल निरीक्षण के दौरान क्वारनटीन किये गये लोगो से जिला प्रशासन द्वारा जारी डायट चार्ट के अनुसार उनके खान पान के सम्बन्ध में पूछताछ की । लोगो ने बताया कि उन्हें समय से भजन मिल रहा है। निरीक्षण में एसवीएम इण्टर कालेज के क्वारन्टीन सेंटर में 17, राधा किशन इण्टर कालेज में 45, बेनहर इण्टर कालेज में 14 लोग मौजूद मिले। सचिव को तीनो सेन्टरो की व्यवस्थायें संतोषजनक मिलीं।

रिहायसी क्षेत्र से क्वारन्टीन सेंटर हटाने की मांग

निरीक्षण के दौरान बेनहर इंटर कालेज के आसपास रहने वाले लोगो ने सचिव से क्वारन्टीन सेन्टर के रिहायशी क्षेत्र में होने पर आपत्ति जतायी। उनके द्वारा सचिव से शिकायत की गयी कि क्वारन्टीन किये गये लोग खाने के डिस्पोजल आदि बाहर फेंक देते है जो उड़ कर उनके घर के आस पास पहुंच जाता है जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें