नवजात बच्ची की मौत, कराया पोस्टमार्टम
सफीपुर के मुस्तफाबाद गांव में एक गर्भवती महिला पूजा को एक माह पहले मारा गया था। मंगलवार को उसने बच्ची को जन्म दिया, लेकिन 6 घंटे बाद बच्ची की मौत हो गई। पति राजू ने पोस्टमार्टम कराने की मांग की है,...
सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव की गर्भवती महिला से एक माह पहले की गई मारपीट में घायल हो गई थी। मंगलवार को उसने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसकी 6 घंटे बाद मौत हो गई। महिला की मांग पर पुलिस ने नवजात बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुस्तफाबाद गांव निवासी राजू धानुक ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 3 सितंबर 2024 को गांव निवासी रघुवीर पुत्र बोड़े लाल, करन पुत्र रघुवीर व नत्था पुत्र भिखारी ने रंजिश में पत्नी पूजा को मारा पीटा था। तब उसे चोटें आई थी। उसके बाद आरोपित तीनों लोगों के विरुद्ध मारपीट की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। मंगलवार को पूजा के पेट में दर्द होने पर पति राजू ने उसे सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां उसने बच्ची को जन्म दिया। जच्चा बच्चा को घर ले जाने के 6 घंटे बाद बच्ची की मौत हो गई। राजू ने एक माह पहले हुई लड़ाई में पेट में चोट आने पर बच्ची की मौत होने की शंका जाहिर कर पोस्टमार्टम कराने की मांग की। कोतवाल श्याम नारायण सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।