Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावPower outage affects hundreds of homes in Shuklaganj and Unnao

एबीसी लाइन डालने के दौरान आठ घंटे गुल रही पांच सौ घरों की बिजली

शुक्लागंज और उन्नाव में बिजली के बाधित होने से सैकड़ों घरों को परेशानी उठानी पड़ी।

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 9 Aug 2024 12:38 AM
share Share

शुक्लागंज, उन्नाव। गुरुवार को गायत्री नगर और श्री नगर में एबीसी लाइन डालने के दौरान सुबह से शाम तक पांच सौ घरों की बिजली गुल रही। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं भातूफार्म में भी एवीसी केबल जलने से सैकड़ों घरों की बिजली आपूर्ति दो घंटे से अधिक बाधित रही।

बिजली विभाग के निर्देश पर गुरूवार को श्रीनगर में एबीसी केबल डालने का काम किया गया, जिसके चलते सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक ढाई सौ से अधिक घरों की बिजली सप्लाई बंद की गई। केबल वदलने के गुल रही बिजली से लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ा और उमस भरी गर्मी में बेहाल रहे। इसी तरह गायत्री नगर में भी सुबह साढ़े दस बजे से शाम 6 बजे तक आपूर्ति बंद कर एबीसी केबल डालने का का किया। भातूफार्म में शाम करीव साढ़े चार बजे ग्यारह हजार लाइन का जंपर उड़ने से एबीसी जल गई, जिससे शाम सात बजे तक एक सैकड़ा घरों की बिजली गुल रही। वहीं ऋषीनगर में भी फेस की समस्या से एक सैकड़ा से अधिक उपभोक्ता दोपहर तक बिना बिजली के परेशान रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें