एसपी ने पैदल गश्त के साथ की वाहनों की चेकिंग
Unnao News - शुक्लागंज में, एसपी दीपक भूकर और गंगाघाट इंस्पेक्टर अनुराग सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल गश्त की। गश्त का उद्देश्य अपराधों को रोकना और लोगों को सुरक्षा का अहसास कराना था। उन्होंने...
शुक्लागंज। शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी दीपक भूकर ने गंगाघाट इंस्पेक्टर अनुराग सिंह के साथ बुधवार देर शाम को राजधानी मार्ग पर पैदल गश्त की। इस दौरान एसपी ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से निरीक्षण किया और पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गश्त का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अपराधों को रोकना और लोगों में सुरक्षा का अहसास दिलाना है। गश्त के दौरान एसपी ने फोरलेन पर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की और उनकी गतिविधियों पर ध्यान दिया। इसके साथ ही, सब्जी मंडी में सड़कों पर खड़े ठेले-खुंचा वालों को हटा दिया गया ताकि यातायात में रुकावट न हो और सड़क पर साफ-सफाई बनी रहे। इसके अलावा, गश्त के दौरान पुलिस टीम ने वाहनों की चेकिंग भी की और संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।