मारपीट मामले में चार पर दलित उत्पीड़न का केस दर्ज
Unnao News - सफीपुर के नरहरपुर गांव में आरएसी सेंटर के निर्माण को लेकर दलित मज़दूर और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया...
सफीपुर। विकास खण्ड के नरहरपुर गांव में आरएसी सेन्टर (कूड़ा संग्रह केंद्र) निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और दलित मज़दूर से की गई मारपीट मामले में एसपी के निर्देश पर पुलिस ने चार लोगों के विरूद्ध दलित उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की। विकास खण्ड सफीपुर की ग्राम पंचायत नरहरपुर में शासन के निर्देश पर चिन्हित स्थान पर बनाए जा रहे आरएसी सेंटर की भूमि पर स्वामित्व को लेकर 19 अक्तूबर शनिवार को गांव निवासी विष्णुदत्त पुत्र रामचरण, राजीव पुत्र शम्भू रत्न,पंकज पुत्र शंभू रत्न, विदुर पांडेय पुत्र पंकज पांडेय ने महिला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार त्रिपाठी व दलित मजदूर श्रीराम कुरील के साथ गाली गलौज कर मारपीट करते हुए कार्य को जबरन रुकवा दिया था जिसकी शिकायत प्रधान अंशिता त्रिपाठी ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में की थी। एसडीएम नवीन चन्द्र ने राजस्व टीम को जांच के निर्देश दिए। उधर कार्रवाई विलंब होता देख ग्राम प्रधान अंशिता त्रिपाठी ने एसपी के समक्ष उपस्थित होकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई थी। एसपी दीपक भूकर से मिले निर्देश और राजस्व टीम की जांच आख्या उपरांत ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न सहित सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।