Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावPolice Encounter with Armed Robber in Unnao Bike Theft Investigation

उन्नाव में पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे के पैर में लगी गोली

उन्नाव में पुलिस ने शुक्रवार को एक बाइक सवार लुटेरे का पीछा किया, जिसने पुलिस पर फायरिंग की। मुठभेड़ में लुटेरा घायल हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लुटेरा, अयान उर्फ शरीफ, ने 29 अगस्त को एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 22 Nov 2024 11:40 AM
share Share

उन्नाव। अजगैन थाना क्षेत्र स्थित कोका-कोला फैक्ट्री के पास शुक्रवार सुबह वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। तभी बाइक सवार भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। तब लुटेरे को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल लुटेरे को पुलिस ने नवाबगंज सीएचसी पर भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताते चलें कि 29 अगस्त को संतोष कुमार व उनकी पत्नी उमा अपनी बेटी के साथ बाइक से लखनऊ से अजगैन थाना क्षेत्र के केवना गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे। तभी अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज के पास बाइक सवार दो लोगों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। जिससे वह गिर पड़े। गिरने के बाद लुटेरे ने संतोष कुमार की पत्नी का पर्स छीन लिया। जिसमें ज्वेलरी और मोबाइल फोन थे। पर्स लूटने के बाद दोनों लुटेरे मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और मामला लूट का दर्ज किया गया था।

लुटेरे का पीछा करने पर मुठभेड़

एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह ने बताया कि सुबह पुलिस को कोका-कोला फैक्ट्री तिराहे के पास एक बिना नंबर की बाइक दिखाई दी। पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने उसे पीछा किया और कुछ दूर बाद वह बाइक से गिर पड़ा। गिरने के बाद लुटेरे ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया। उसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसके पैर में गोली मारी। घायल लुटेरे को पुलिस ने तुरंत नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया।

लखनऊ का रहने वाला है लुटेरा

पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरे से पूछताछ की तो उसकी पहचान अयान उर्फ शरीफ के रूप में हुई। अयान लखनऊ थाना दुब्बगा क्षेत्र के बारवां कला बसंत कुंजी योजना सेक्टर पी हरदोई रोड का रहने वाला है। उसने बताया कि 29 अगस्त को हुई लूटकांड को उसने ही अंजाम दिया था। उसके पास से एक तमंचा 12 बोर, दो खोखा व एक फंसा हुआ कारतूस, 4300 रुपये नगद, एक मोबाइल फोन और लूट की बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें