शराब की धरपकड़ के लिए ड्रोन से गंगा कटरी में चलाया सर्च अभियान
Unnao News - सफीपुर में कोतवाली पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को ड्रोन के माध्यम से गंगा कटरी क्षेत्र में कच्ची शराब के खिलाफ सर्च अभियान चलाया। हालांकि कच्ची शराब बरामद नहीं हुई, लेकिन ड्रोन की गरज से...
सफीपुर। कोतवाली पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को ड्रोन के माध्यम से गंगा कटरी इलाके में कच्ची शराब और विक्रेताओं के खिलाफ सर्च अभियान चलाया। हालांकि कहीं भी कच्ची शराब तो नहीं बरामद हुई लेकिन खाकी की धरपकड़और ड्रोन की गरज से क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप जरूर मचा रहा। सफीपुर इंस्पेक्टर श्याम नारायण सिंह व आबकारी निरीक्षक पीवी टंडन के नेतृत्व में मंगलवार को गंगा कटरी क्षेत्र के रामपुर ददलहा व बोडेपुरवा आदि करीब एक दर्जन गांवों व बागों ऊपर ड्रोन कैमरा दौड़ाया गया। वहीं ड्रोन उड़ता देखकर ग्रामीणों में अचानक हलचल मचने लगी। लेकिन बाद में पता चला कि ड्रोन के जरिए कच्ची शराब की भट्ठियां देखी जा रही थी। उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि पुलिस व आबकारी टीम को शराब की भट्ठियां नहीं मिल सकीं। वहीं पुलिस टीम में शामिल दरोगा प्रकाश चंद्र पांडेय, मुख्य आरक्षी राजेश निषाद और आरक्षी निपुणमान लगातार ड्रोन के जरिए मानीटर पर आ रहीं फोटो और वीडियो की निगरानी करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।