पीएम आवास योजना को लेकर हुई बैठक
Unnao News - बांगरमऊ में पीएम आवास योजना ग्रामीण की बैठक हुई, जिसमें विधायक श्रीकान्त कटियार ने कहा कि योगी सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधानों की जिम्मेदारी है और सचिवालय की...
बांगरमऊ। ब्लाक सभागार में शनिवार को पीएम आवास योजना ग्रामीण की बैठक हुई। बैठक में विधायक श्रीकान्त कटियार ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि गांव के विकास की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की होती है। गरीब व्यक्ति की सुविधा के लिए ही सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में सचिवालय की स्थापना कराई है। जिससे लोगों को ब्लाक व तहसील के चक्कर न लगाने पड़ें। बैठक में खंड विकास अधिकारी निशा सागर विश्वकर्मा व एडीओ एजी शंभू दयाल के साथ ही रोहित सिंह, आशीष सिंह, बृजेश कुमार व सुभाष गौतम आदि ग्राम पंचायत अधिकारियों के अलावा विकास, कप्तान सिंह, बच्चूलाल, जगपाल, जितेंद्र, राकेश, राकेश व दिवाकर आदि प्रधान और बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।