उर्स को लेकर पीस कमेटी की बैठक
Unnao News - सफीपुर में 13 से 16 जनवरी तक होने वाले उर्स की तैयारियों को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में अतिक्रमण हटाने, पुलिस गश्त, अस्थाई शौचालय की सफाई और पानी की सप्लाई की मांग की गई। नगर शांति और भाईचारे...
सफीपुर, संवाददाता। कस्बे की खादिमशाह सफी के 13 से 16 जनवरी तक चलने वाले उर्स को लेकर गुरुवार को कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में लोगों ने कई समस्याएं रखी, जिनके निस्तारण का नायब तहसीलदार आशुतोष उपाध्याय ने आश्वासन दिया। उर्स में शामिल होने वाले लोगों की सहूलियत के लिए मौलाने दादा मार्ग के अतिक्रमण को हटाने व पुलिस गश्त की मांग की गई। शीलू सफ़वी में अस्थाई शौचालय की नियमित सफाई व नियमित पानी सप्लाई की मांग की गई। शारिक सफवी ने बताया कि उर्स में मेले सा माहौल होता है, इंस्पेक्टर श्याम नारायण सिंह ने आराजक तत्वों पर कार्रवाई की बात की। नगर शांति व भाईचारे के लिए जाना जाता है उसी परंपरा का निर्वहन कर भाईचारे का संदेश जाना चाहिए। बैठक में पूर्व चेयरमैन नसीम अहमद, आबिद बकाई, सारिक सफवी, हसनैन, रफीकुल, लाइक, शीलू, इमरान, शानू, इस्तियाक आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।