Old Rivalry Leads to Assault and Death Threats in Hamirdev Mohalla गाली देने का विरोध करने पर की मारपीट, युवक पर केस दर्ज, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsOld Rivalry Leads to Assault and Death Threats in Hamirdev Mohalla

गाली देने का विरोध करने पर की मारपीट, युवक पर केस दर्ज

Unnao News - पुरानी रंजिश के चलते भगवान दीन ने पुलिस में तहरीर दी कि उसके पड़ोसी नन्हें ने गाली-गलौज की। जब भगवान ने इसका विरोध किया, तो नन्हें ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 2 April 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
गाली देने का विरोध करने पर की मारपीट, युवक पर केस दर्ज

चकलवंशी, संवाददाता। पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज का विरोध करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। माखी थाना क्षेत्र के हमीरदेव मोहल्ला के रहने वाले भगवान दीन ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी नन्हें गाली-गलौज कर रहा था। विरोध किया तो मारपीट की। ग्रामीणों ने बीच बचाव किया तो जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी संदीप मिश्र ने बताया कि पीडित की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।