आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण भी पढ़ाई भी का बांटा ज्ञान
असोहा। संवाददाता बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी के तहत तीन
असोहा। संवाददाता बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कराया गया। प्रशिक्षार्थियों को खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र भी बांटे।
ब्लॉक सभागर में आयोजित कार्यक्रम में बीईओ आंचल सिंह ने कहा कि नौनिहाल बच्चों का किस प्रकार पोषण किया जाए साथ ही पोषण के साथ-साथ बच्चों को पढ़ाई कैसे कराई जाए इसके लिए बच्चों केा जागरूक किया गया। कहा अपना उत्तरदायित्व समझ कर हमें पूरी जिम्मेदारी के साथ पदीय निर्वहन करना चाहिए। इसी क्रम में ब्लॉक सभागार नवाबगंज में प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह द्वारा प्रशिक्षणार्थी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र तथा खेल सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान सीडीपीओ स्वप्निल पाल, एआरपी नवाबगंज आशुतोष सिंह, प्रशिक्षक अंकिता शुक्ला, दीपा सिंह, सरिता राठौर, अनुपमा, पूनम के साथ असोहा में बालविकास परियोजना अधिकारी रानी वर्मा, भावना रावत, ममता वर्मा, मीरा देवी, शकुंतला देवी, ममता यादव, पुष्पा देवी, सुषमा देवी, मनोज शुक्ल, प्रदीप गुप्ता आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।