Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsNow 19 centers will be vaccinated in Unnao

उन्नाव में अब 19 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

Unnao News - उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद जिले में 28 जनवरी को होने वाले कोविड वैक्सीनेशन के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस बार जिले में दस की जगह...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 25 Jan 2021 03:24 AM
share Share
Follow Us on

उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद

जिले में 28 जनवरी को होने वाले कोविड वैक्सीनेशन के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस बार जिले में दस की जगह 19 केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 19 केंद्रों पर लगभग 40 सत्र होंगे।

जिले में कोविड वैक्सीनेशन के पहले सत्र में पांच टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे, जिसमें जिला अस्पताल पुरुष/महिला, बांगरमऊ, नवाबगंज सीएचसी और सरस्वती मेडिकल कॉलेज शामिल था। दूसरे चरण में औरास, पुरवा, अचलगंज, हसनगंज और सफीपुर केंद्र बढ़ाए गए, जबकि 28 जनवरी को होने जा रहे तीसरे सत्र में केन्द्रो की संख्या 19 कर दी जाएगी।

सीएमओ डॉ. आशुतोष ने बताया कि 28 जनवरी को सभी 16 सीएचसी/पीएचसी, जिला अस्पताल और शुक्लागंज सीएचसी पर कोविड वैक्सीनेशन होगा। इन केंद्रों पर 40 टीकाकरण सत्र होंगे। एक सत्र पर सौ कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें