कफ्र्यू नहीं, बारिश ने घरों में किया कैद, पसरा रहा सड़कों पर सन्नाटा
Unnao News - उन्नाव। कोरोना कफ्र्यू दौरान लगातार बारिश होने से जिले में शहर से लेकर...
उन्नाव। कोरोना कफ्र्यू दौरान लगातार बारिश होने से जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे। उधर, सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। बारिश के बंद होने के बाद जरूरतमंद लोग ही अपने वाहनों से सड़कों पर निकले। वरना सभी अपने अपने घरों में कैद रहे। कफ्र्यू का पालन करवाने के लिए सार्वजनिक चौराहों और मोहल्लों में तैनात पुलिस कर्मी बारिश का बचाव करते हुए दुकानों के टीन शेड के नीचे बैठकर अपनी ड्यूटी की करते नजर आए। शाम बारिश के बंद होने पर दोबारा सड़कों पर कुछ चहलकदमी शुरू हुई। मगर वह भी शाम होते ही समाप्त हो जाने से दोबारा सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।
उन्नाव। बुधवार सुबह कोरोना कफ्र्यू के दौरान शहर में बारिश होती रही। जरूरत पड़ने पर ही लोग सुबह बारिश के बंद होते ही घरों से निकले और खरीदारी व अन्य कामकाज निपटने के बाद घरों में कैद हो गए। ज्यादातर प्रतिष्ठान शहर में पूरी तरह से बंद रहे। उधर, कुछ लोग बैंक व अपने कार्यालय पहुंचने के लिए बारिश के बंद होने का इंतजार करते रहे। बारिश से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। बारिश के बंद होते ही सड़कों पर आवागमन शुरू हो जाता था। वहीं पुलिस कर्मी चौराहों पर बैठकर अपनी तैनाती को दर्शाते रहे। शाम बारिश के बाद सड़कों पर चहलकदमी बढ़ी, मगर कुछ देर में ही खुद ब खुद सन्नाटा पसर गया था। उधर, कई मोहल्लों की गलियों में ठिलिया दुकानदार फल व सब्जी तथा अन्य खाद्य सामग्री की पूरे दिन बिक्री भी करते रहे।
नहीं मान रहे लोग, महामारी का प्रकोप जारी
असोहा। थाना क्षेत्र में प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। साथ ही लगातार हो रही मौत से भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लोगों के खातों में आए रुपए निकालने के लिए ग्रामीण व अन्य जरूरत मंद लोग बैंक पहुंच भीड़ लगाए देखे जा रहे हैं। ग्रामीण इस दौरान कोविड नियमों को अनदेखा कर अपने काम काजों को निपटा रहे हैं।
फतेहपुर चौरासी। कफ्र्यू का प्रभाव क्षेत्र में लगातार दिखाई दे रहा है। सुबह जल्दी बाजार में दुकाने खुलने पर भीड़ बढ़ जाती है। सख्ती के कारण न तो दुकानदार व्यवसाय कर पा रहे हैं और न ही ग्राहक मनपसंद वस्तुएं खरीद पा रहे हैं। लॉक डाउन का समय बढ़ते चले जाने से लोगों को रुपए की कमी खलने लगी है। बाजारों में माल की कमी होने से दामों में बढ़ोत्तरी कर बिक्री की जा रही है। क्षेत्र में ज्यादातर रोजाना कमाकर खाने वाले लोग रहते हैं। बाजार बंदी से उनके सामने दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो रहा है।
शुक्लागंज। बारिश से बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। उधर, बारिश के बंद होते ही बाजारों की सड़कों पर वाहनों का आना जाना शुरू हो गया। घरों से निकले लोग खरीदारी का अपने अपने कामकाज निपटाते रहे। उधर, शाम को बाजार में लोग वाहनों से फर्राटा भरने लगे। कफ्र्यू का कोई खासा असर बाजार में नहीं दिखाई दे रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।