उन्नाव में नौ कोरोना संक्रमित और मिले
Nine corona infected and met in Unnao
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार दोपहर आई रिपोर्ट में नौ और कोरोना पॉजिटिव मिलने से सनसनी फैल गई है। इसमें सदर तहसील के तीन, सुमेरपुर के दो, अचलगंज, बांगरमऊ, बिछिया व हसनगंज के रहने वाले एक-एक संक्रमित पाए गए हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 146 पहुंच गई है।
सुमेरपुर के मुबारकपुर के मजरा मनीखेड़ा निवासी महिला कैंसर से पीड़ित है। उसका इलाज कानपुर में चल रहा था। पीड़ित का बेटा उनके साथ रहता था। बेटे का मनीखेड़ा गांव भी आना जाना था। बीते शुक्रवार को भी वह मनीखेड़ा आया था। कानपुर अस्पताल मां के पास पहुंचा तो डॉक्टरों ने हालत में सुधार न होने से पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई के डॉक्टरों ने दोनों की कोरोना की जांच कराई। जांच में दोनों पॉजिटिव मिले। वहीं हसनगंज क्षेत्र के फरीदीपुर गांव का मजरा खपरा भाटगांव निवासी युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 22 जून को उसके पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
उधर, सिकंदपुरकर्ण के बलउखेड़ा गांव निवासी युवक 21 जून को मस्कट से आया था। वह सोहरामऊ स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। सीएससी प्रभारी डा. ब्रजेश के अनुसार गुरुवार को युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बिछिया के रपऊ मजरा बिरची गांव की रहने वाली एक युवती लखनऊ में रहती थी। कुछ दिन पूर्व वह अपने घर आई थी। शुक्रवार को युवती की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बांगरमऊ के ब्योली इस्लामाबाद गांव की महिला भी संक्रमित मिली है। उधर, शहर के ऊंटसार, गीतापुरम व लोकनगर के रहने वाले युवकों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।