हाईवे पर मरम्मती कारण को लेकर रेंगते रहे वाहन
सोनिक पावर हाउस से सोनिक मोड तक एनएचएआई द्वारा डामरीकरण के कारण एक साइड शनिवार को बंद कर दी गई। इससे लखनऊ-कानपुर लेन पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। निर्माण कार्यों की धीमी गति के चलते जाम की...
सोनिक, संवाददाता। दही थाना क्षेत्र में सोनिक पावर हाउस से सोनिक मोड तक एनएचएआई द्वारा डामरीकरण शुरू होने से 2 किलोमीटर तक एक साइड शनिवार को बंद कर दी गई थी। जिसके बाद से दोनों तरफ के वाहन एक साइड लखनऊ कानपुर लेन से निकल रहे हैं। सोनिक पावर से सोनिक मोड़ के पास बन रहे गंगा एक्सप्रेस वे पुल के आगे से फिर अपनी साइड पर वाहनों को डाइवर्ट किया गया है। इन दिनों छोर के बीच करीब डेढ़ किलोमीटर तक एक भी संकेतक नहीं लगता गया जिससे आमने-सामने आकर वाहन अक्सर टकरा जाते हैं | हालांकि अब तक कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ लेकिन खतरे को नजरंदाज नहीं किया जा सकता मंगलवार रात से बुधवार तक लखनऊ बाईपास से बसीरतगंज तक जाम जैसी स्थिति बनी रही और वाहन रेंगते नजर आए | एनएचएआई का कार्य कर रही संस्था जीएस एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए जा रहे डामरीकरण की गति पहले के मुकाबले बेहद सुस्त रही। थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा ने बताया कि जगह जगह निर्माण कार्यों के चलते वाहनो की धीमी हुई है लेकिन जाम नहीं लगने दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।