Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावNew Bridge approved near Shuklaganj to ease traffic congestion

सरसैया घाट पुल पास होने से कानपुर लखनऊ के लोगों को सुलभ

शुक्लागंज और उन्नाव के लोगों को कानपुर आने जाने में नवीन पुल पर जाम से जूझना पड़ रहा है, लेकिन बुधवार को सरसैया घाट पुल पास होने की मंजूरी मिल गई। नवीन पुल के पास एक नया पुल बनाने की बात राजनैतिक लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 9 Aug 2024 12:39 AM
share Share

शुक्लागंज, उन्नाव। शुक्लागंज और उन्नाव के लोगों को कानपुर आने जाने में नवीन पुल पर जाम से जूझना पड़ रहा है, यहां पुल पास करने की बाते कही गई लेकिन बुधवार को सरसैया घाट पुल पास होने की मंजूरी मिल गई। जिससे कानपुर और लखनऊ के लोगों के आने जाने के लिये रास्ता सुलभ होगा। वहीं शुक्लागंज के पास पुल पास नहीं हुआ। जिससे यहां के लोग खासे मायूस दिखे। वहीं छात्र और कारोबारियों को अभी जाम से जूझना पड़ेगा। लोकसभा चुनाव और चुनाव के बाद नवीन पुल के पास एक नया पुल बनाये जाने की बात राजनैतिक लोगों ने कही लेकिन अब पीपे का पुल बनाये जाने की बात कही जा रही है। ऐसे में लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शुक्लागंज नवीन पुल के पास नया पुल बनाने और थाने के पास बड़ा चौराहा बनाने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें