शक्तिपुंज ने किया वैचारिक गोष्ठी व सम्मान समारोह
Unnao News - उन्नाव में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शक्तिपुंज अधिवक्ता संघ का 7वां कार्यक्रम आयोजित किया गया। बार काउंसिल के सदस्य जय नारायण पांडेय ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरित होने की...
उन्नाव, संवाददाता। राष्ट्रीय युवा दिवस पर सोमवार को कलेक्ट्रेट में शक्तिपुंज अधिवक्ता संघ का 7 वां कार्यक्रम हुआ। जिसमें युवा अधिवक्ताओं व युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बार काउंसिल के सदस्य जय नारायण पांडेय ने किया। उन्होने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। शिक्षक विधायक राजबहादुर चंदेल ने युवाओं को उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश शुक्ला, महामंत्री अरविंद कुमार दीक्षित, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद यादव ने भी अपने विचार रखे। इसके बाद अतिथियों ने विधि क्षेत्र के साथ.साथ खेल और साहित्य के क्षेत्र में प्रतिभावान कई युवाओं को सम्मानित किया। हुआ। शक्तिपुंज अधिवक्ता संघ के सदस्यों में अधिवक्ताओं में अमित द्विवेदी, अमित तिवारी, चंद्रकिशोर, आदित्य कुमार, आशीष दीक्षित, अनूप यादव, रघुवंश मणि त्रिवेदी, सूरज बाजपेई आदि ने कहा कि शक्तिपुंज प्रतिवर्ष कार्यक्रम और भव्य रूप में आयोजित करता रहेगा, ताकि युवा अध्यात्म और सैद्धांतिक मूल्यों के उन्नयन की तरफ अग्रसर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।