संदिग्ध हालत में युवक का फंदे से लटका मिला शव
Unnao News - फतेहपुर चौरासी के हयासपुर गांव में सोमवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पेड़ पर लटका मिला। युवक, अनूप, रविवार को घर से निकला था और लौटकर नहीं आया था। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका शव एक...
फतेहपुर चौरासी, संवाददाता। थाना क्षेत्र के हयासपुर गांव के रहने वाले युवक का सोमवार सुबह संदिग्ध हालत में गांव स्थित बाग में पेड़ पर शव फंदे से लटका मिला। जिसकी जानकारी होने पर परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है। हयासपुर गांव के रहने वाले शिवपाल का बाइस वर्षीय बेटा अनूप रविवार को घर से निकला था। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा तब परिजनों से उसकी खोजबीन शुरू की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका। सोमवार फिर से खोजबीन चल रही थी। इसी दौरान गांव से दूर एक बाग स्थित पेड़ पर अनूप का शव लटके होने की जानकारी मिली। परिजनों के पहुंचने पर शव की पहचान होते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए विधिक कार्रवाई के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।