Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsMysterious Death of Laborer Found Hanging from Tree in Unnao

पेड़ पर फंदे से लटका मिला मजदूर का शव

Unnao News - उन्नाव के गिरवरखेड़ा गांव में बुधवार सुबह एक मजदूर का शव संदिग्ध हालत में पेड़ पर गमछे के फंदे से लटका मिला। युवक की पहचान राम प्रसाद लोध के 22 वर्षीय बेटे अंकित के रूप में हुई। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 15 Jan 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on

उन्नाव, संवाददाता। माखी थाना क्षेत्र के गिरवरखेड़ा गांव में बुधवार सुबह संदिग्ध हालत में पेड़ पर गमछे के फंदे से मजदूर का शव लटका मिला। ग्रामीणों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। माखी थाना क्षेत्र के विजयखेड़ा ऐरा भदियार गांव निवासी राम प्रसाद लोध के 22 वर्षीय अंकित मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार सुबह ग्रामीण खेत पर गए तो गिरवरखेड़ा गांव स्थित खेत में खड़े पेड़ पर गमछा के फंदे से युवक का शव लटका देख हड़कंप मच गया। पहचान के बाद ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को घटना से अवगत कराया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की। उधर, मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजन भी अंकित के मौत को लेकर कोई स्पष्ट कारण नहीं बता सके। अंकित तीन भाइयों में मंझला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें