दंपति और बेटे पर सब्जी विक्रेता की हत्या का केस
Unnao News - फालोअप----माखी थाना क्षेत्र के डीहा गांव में सोमवार रात नशेबाज ने कुल्हाड़ी के बेट से हमला की थी हत्या
चकलवंशी, संवाददाता। माखी थाना क्षेत्र के डीहा गांव में सोमवार रात सब्जी विक्रेता की हत्याकांड बाद मंगलवार पुलिस शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सीने पर हमला करने से लग्स फटने से मौत होने की पुष्टि हुई है।पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने परियर घाट पर शाम पुलिस देखरेख में शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। उधर, पुलिस ने मृतक सब्जी विक्रेता की पत्नी की तहरीर पर दंपति और उसके बेटे पर हत्या केस दर्ज किया है। पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी हुई है। डीहा गांव के रहने वाले मृतक मोहन की पत्नी रामकली ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि सोमवार को पति मोहन बौनामऊ गांव स्थित बाजार से सब्जी बेचकर देर रात घर लौट रहा था। तभी गांव के बाहर सड़क किनारे आग तापने लगा। इसी बीच गांव निवासी लक्ष्मण गांव के सामने उन्नाव हरदोई मार्ग पर चाय पानी की दुकान चलाता है। तभी दीपक के भांजे सचिन से नशे की हालत लक्ष्मण गाली गलौज करने लगा। जब उसने विरोध किया तो लक्ष्मण ने गर्दन पकड़ कर उठा दिया। उसके चिल्लाने पर मोहन बचाने पहुंचा तो उस पर कुल्हाड़ी के बेंट से सीने पर हमला कर दिया। जब वह नीचे गिर गया तो गला दबा दिया। उसके बाद मोहन अचेत होकर गिर गया। तभी सूचना पर पहुंची पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। परिजनों के मुताबिक लक्ष्मण की दुकान पर सामान नही खरीदा जाता था। जिससे वह रंजिश मानता था। उसी को लेकर लक्ष्मण ने पत्नी प्यारा और बेटे करन के साथ मिलकर मोहन की हत्या कर दी। थाना प्रभारी संदीप कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक मोहन की पत्नी राम कली ने पति-पत्नी और बेटे सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। तीनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। लक्ष्मण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि पत्नी प्यारा व बेटा करन फरार है।
सब्जी बेच कर परिवार का करता था भरण पोषण
मृतक मोहन सब्जी बेच कर परिवार का भरण पोषण करता था। मोहन की पहली पत्नी की मौत हो गई थी। जिसका एक बेटा कल्लू है। जो दही क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है और वहीं रहता है। उसके बाद उसने रामकली से दूसरी शादी की थी। जिसकी चार बेटियों रामबेटी, आरती व सुंदरी की शादी हो चुकी है। जबकि सबसे छोटी चांदनी अविवाहित है और एक बेटा निर्मल है। जो पिता के साथ खेती किसानी में हाथ बंटाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।