बीमारी के चलते शुभममणि हत्याकांड के एक और आरोपी की मौत
Unnao News - 19 जून 2020 को ब्रम्ह नगर निवासी शुभममणि की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। मुख्य आरोपी कन्हैया अवस्थी की 6 दिसंबर को मौत हो गई थी। हाल ही में एक और आरोपी अब्दुल बारी की भी कानपुर में इलाज के दौरान मौत...
शुक्लागंज, उन्नाव। वर्ष 19 जून 2020 को ब्रम्ह नगर निवासी शुभममणि की उन्नाव से घर आते समय सहजनी में गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी, जिसमें शक्ति नगर निवासी दिव्या अवस्थी, पति कन्हैया अवस्थी, देवर राघवेन्द्र अवस्थी के अलावा संतोष बाजपेई, दीपू, शानू गांधी, रिजवान काना, मोनू लुटेरा, अब्दुल बारी, अफसर, कपिल कटारिया, विकास दीक्षित, शहनवाज बिहारी, कौशल किशोर उर्फ अपराधी बाबा को नामजद कराया गया था। हत्या में शामिल मुख्य आरोपी के पति कन्हैया अवस्थी की 6 दिसंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इधर रविवार को एक और आरोपी अब्दुल बारी को इलाज के लिये कानपुर हैलट में भर्ती कराया गया। जहां उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।