Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावMurder Case Filed After Identification of Elderly Man s Body in Makhiy Police Station Area

लाठी से पीटने के बाद गला घोंट की गई थी अधेड़ की हत्या

फालोअप----माखी थाना क्षेत्र के मझखोरिया गांव स्थित खेत में बुधवार पड़ा मिला था शव फालोअप----माखी थाना क्षेत्र के मझखोरिया गांव स्थित खेत में बुधवार पड़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 22 Nov 2024 12:29 AM
share Share

चकलवंशी, संवाददाता। माखी थाना क्षेत्र के मझखोरिया गांव स्थित खेत में पड़े मिले अधेड़ के शव की पहचान बेटे ने अपने पिता के रूप में की। पहचान के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया। बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक पर हत्या का केस दर्ज कर उसके चचेरे साले को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लाठी से हमला कर अधेड़ की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि लाठी से सिर पर दो वार और चेहरे पर चोट के निशान भी मिले हैं। अजगैन थाना क्षेत्र के दरबारीखेडा गांव के रहने वाले आस मोहम्मद ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वृद्ध पिता शमशाद अली मंगलवार दोपहर मगरवारा से गायब हो गए थे और घर नही लौटे। बुधवार रात माखी पुलिस ने फोन कर शिनाख्त के लिए अस्पताल बुलाया। जहां पिता शमशाद अली का शव रखा हुआ मिला था। मृतक शमशाद अली काफी समय से बीमारी से पीड़ित था और परिवार के साथ मगरवारा पुलिस चौकी के पास सरवन के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। मृतक शमशाद अली का बेटा और बेटियां एक फैक्ट्री में काम करती थी। वहीं दरबारीखेड़ा गांव निवासी रामचंद्र पुत्र मेवालाल भी रहता था और उसी फैक्ट्री में काम करता था। इसी बीच मृतक शमशाम अली का किसी बात को लेकर राम चंद्र के बीच विवाद हुआ तो आरोपित खटाई गांव स्थित अपनी ससुराल में रहने लगा। उसी खुन्नस के चलते पिता की हत्या कर दी। थाना प्रभारी संदीप कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक शमशाद अली के बेटे की तहरीर के आधार पर रामचंद्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपित की तलाश की जा रही है।

आर्थिक स्थिति ठीक न होने से परिजन फैक्ट्री में करते थे काम

मृतक शमशाद अली तीन भाइयों के बीच सबसे छोटा था। बड़े भाई मुराद अली व इरशाद अली हैं। जो गांव में ही रहते हैं। मृतक शमशाम अली का एक बेटा आस मोहम्मद व तीन बेटियां अनीसा, मनीषा, रुबीना तथा पत्नी रुकसाना पति की मौत से आहत है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर मृतक शमशाद अली परिवार सहित मगरवारा में रहता था। जहां मृतक शमशाद अली के परिजन फैक्ट्री में काम करते थे।

हत्या का केस दर्ज चचेरे साले को हिरासत में लिया

पुलिस ने आरोपित रामचंद्र के सदर कोतवाली क्षेत्र के खटाई गांव निवासी चचेरे साले संतोष को बुधवार रात पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। जबकि आरोपित राम चंद्र फरार है। पुलिस उसकी तलाश में नाते रिश्तेदारों के यहां दबिश दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें