सरकारी भवन में शुरू होगा अस्थाई तौर पर मुंसिफ कोर्ट
Unnao News - क्षेत्र के सरकारी भवन में अस्थाई तौर पर जल्द ही मुंसिफ कोर्ट का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा स्थाई भवन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वकील ने बताया कि भवन चिह्नीकरण...
क्षेत्र के सरकारी भवन में अस्थाई तौर पर जल्द ही मुंसिफ कोर्ट का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा स्थाई भवन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वकील ने बताया कि भवन चिह्नीकरण की प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी।
हाईकोर्ट वकील फारुक अहमद ने वार्ता करते हुए कहा कि अस्थाई तौर पर मुंसिफ कोर्ट नगर के शहीद जसा सिंह स्मारक भवन या सरकारी अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में संचालित होने लगेगा। मुंसिफ कोर्ट के लिए सरकार द्वारा सभी पदों पर नियुक्तियां भी की जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि स्थाई भवन निर्माण के लिए 20 एकड़ भूमि आवश्यक है। क्षेत्र के संडीला मार्ग पर स्थित आर एस चौराहा के निकट 10 एकड़ भूमि ग्राम समाज की उपलब्ध है। जबकि शेष 10 एकड़ भूमि सरकार के स्तर से अधिग्रहित की जानी है। इसके अलावा बांगरमऊ को जिले का दर्जा देने के लिए अदालती और प्रशासनिक प्रक्रिया भी जारी है। कानपुर और हरदोई के जिला प्रशासन की ओर से बिल्हौर और संडीला तहसीलों के अलावा बिलग्राम तहसील के परगना मल्लावा को बांगरमऊ जिले में शामिल करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है। जिला बनाने का मामला हाई कोर्ट में लंबित है। जिसका फैसला भी जल्द ही आने वाला है। इस दौरान वकील रहमतुल्लाह खा व मोहम्मद अजमल खा भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।