उन्नाव में होमगार्ड की बेटी की अपहरण के बाद हत्या, शव नहीं मिला
Unnao News - उन्नाव में 18 वर्षीय छात्रा उपासना का शव लापता होने के नौ दिन बाद जंगल में मिला। छात्रा का बैग और पहचान पत्र भी बरामद हुआ। पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया, जिसने स्वीकार किया कि उसने उपासना का...
उन्नाव, संवाददाता। औरास थाना क्षेत्र के लहरू गांव स्थित बबूल के जंगल में गुरुवार शाम बाद नौ दिनों से लापता छात्रा का बैग व आईकार्ड आदि ग्रामीणों ने पड़ा देख प्रधान व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम ने जांच बाद एक कलावा बंधा कटा हाथ बरामद किया। छात्रा के होमगार्ड पिता ड्यूटी पर होने से चाचा ने मौके पर पहुंच बरामद सामान की जांच कर भतीजा का बताया है। पुलिस ने शुक्रवार अल सुबह चेकिंग दौरान एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। लेकिन अभी छात्रा का शव बरामद नही कर सकी है। औरास थाना क्षेत्र के कबरोई गांव के रहने वाले होमगार्ड ह्रदय की अट्ठारह वर्षीय बेटी उपासना बीजेडी इंटर कालेज में कक्षा 12 की छात्रा थी। दस फरवरी को घर से कालेज में प्रैक्टिकल देने के लिए गई थीं। देर शाम घर नही लौटी। तब परिजन आसपास व रिश्तेदारी में खोजबीन की। पता न चलने पर पिता की तहरीर पर पुलिस ने पहले ही गुमशुदगी दर्ज की गई थी। 15 फरवरी को पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था। बीते गुरुवार शाम थाना क्षेत्र के लहरू गांव स्थित बबूल के जंगल में मवेशियों को खदेड़ रहे ग्रामीणों ने छात्रा का बैग में आईकार्ड, कुर्ता सलवार व जूता जैकेट अलग पड़ा देख कर होश उड़ गए और प्रधान अजय कुमार को सूचना दी। प्रधान ने इंस्पेक्टर अश्वनी मिश्र को सूचना दी। इंस्पेक्टर मय फोर्स के मौके पर पहुंच कर उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने जंगल पड़े मिले सामान को कब्जे में लिया। सूचना पर पहुंचे गायब छात्रा के चाचा मनीष ने मिले सलवार कुर्ता जूता जैकेट बैग की पहचान की है। उधर, जंगल के दूसरी तरफ किसान कमलेश वर्मा के खेत में कटा हुआ एक हाथ पड़ा मिला। कलावा बंधे हाथ को पुलिस ने कब्जे में लिया है। जानकारी पर एसपी दीपक भूकर व सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने घटना स्थल का जायजा लेकर मातहतों को घटना के अनावरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। वही जंगल में डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस जंगल मे शव की तलाश कर रही है। मगर देर रात तक पुलिस शव बरामद नहीं कर सकी है। शुक्रवार को औरास इंस्पेक्टर अश्वनी मिश्रा ने तल्हि मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान एक संदिग्ध युवक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर फायरिंग करने का प्रयास किया इस दौरान आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की तो उसके पैर में जा लगी। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम तौहीद पुत्र वारिस अली निवासी गोड़वा बताया। पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने उपासना का अपहरण करने के बाद हत्या कर शव कही फेंक दिया है। पुलिस ने उसे घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है वही उपासना के शव की बरामदगी में जुटी है। उधर, परिजन छात्रा की हत्या जानकारी प्रयागराज कुंभ ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड पिता हृदय को दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।