Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsMissing 15-Year-Old Boy in Fatehpur Chaurasi Search Efforts Ongoing

एसडीआरएफ टीम ने गंगा में किशोर को खोजा, तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

Unnao News - फतेहपुर चौरासी के मक्काखेड़ा गांव में 15 वर्षीय मोहित का दो दिन से कोई पता नहीं चल सका है। वह सोमवार शाम को गंगा किनारे मवेशी चराने गया था। परिजनों ने डूबने की आशंका जताई। गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 4 Sep 2024 11:53 PM
share Share
Follow Us on

फतेहपुर चौरासी। थाना क्षेत्र के मक्काखेड़ा गांव के रहने वाले शैलेन्द्र के पंद्रह वर्षीय बेटा मोहित का दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। मोहित सोमवार शाम को गंगा किनारे अपना मवेशी चरने गया था। शाम तक उसके घर न लौटने पर परिजनों ने गंगा में डूबने की आशंका जताई गई थी। गंगा नदी में सोमवार व मंगलवार को देर रात तक गोताखोरों से खोजबीन जारी रही। मगर उसका कोई पता नहीं चल पाया था। इस बीच शाम को अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया। मंगलवार को देर रात एसडीआरएफ टीम भी पहुंच गई। टीम ने बुधवार सुबह से स्थानीय लोगों से स्थिति की जानकारी लेकर खोजबीन शुरू की। टीम ने गांवों के किनारे तक कई किलोमीटर तक खोजा जाता रहा, मगर किशोर का कोई पता नहीं चल पाया है। इससे पहले गोताखोरों से गंगा नदी में खोजबीन जारी रही। सोमवार को डूबने की आशंका के चलते दो दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी किशोर कही ढूंढे नहीं मिल सका है। जिससे परिजनों में कोहराम मचा रहा। इस बीच ग्रामीण तथा परिजन मौके पर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें