Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsMissing 13-Year-Old Rescued in Goa After Five Days Journey from Unnao

13 वर्षीय बालक को परिजनों के सुपुर्द किया

Unnao News - उन्नाव का 13 वर्षीय बालक मो. आदिल 5 दिनों तक कानपुर और आसपास घूमता रहा और फिर मुंबई होते हुए गोवा पहुंच गया। जिला कलबुर्गी पुलिस ने 17 जनवरी को उसे उसके मामा से रेस्क्यू किया और बालगृह में दाखिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 30 Jan 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
13 वर्षीय बालक को परिजनों के सुपुर्द किया

उन्नाव। थाना बीघापुर के रानीपुर गांव निवासी 13 वर्षीय बालक मो. आदिल जो अपने घर से चला गया था। वह कानपुर तथा आसपास 5 दिन टहलने के बाद 11 जनवरी को पुष्पक ट्रेन से मुंबई व मुंबई से गोवा के लिए निकल गया था। जिला कलबुर्गी पुलिस द्वारा 17 जनवरी को मुंबई जाकर बालक को उसके मामा के यहां से रेस्क्यू किया और कलमुर्गी बालगृह में दाखिल कराय। पूछताछ में बच्चे ने अपने माता सलमा तथा मोहम्मद सलीम पिता का नाम व पता थाना बीघापुर के अंतर्गत ग्राम रानीपुर उन्नाव का निवासी बताया। बाल गृह अधीक्षक द्वारा बाल संरक्षण अधिकारी संजय कुमार मिश्र व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति उन्नाव को बच्चे की सूचना दी। बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा चाइल्ड लाइन प्रभारी को आदेशित किया गया कि बच्चे के घर ढूंढने को कहा गया। चाइल्ड लाइन प्रभारी द्वारा बच्चे के परिजन की खोज कर सुपुर्द किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें