Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावMinister Dharmapal Singh Criticizes Akhilesh Yadav s Views on Criminals and Castes

अपराधियों की जाति देखते हैं अखिलेश: कैबिनेट मंत्री

उन्नाव में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपराधियों की जाति देखते हैं। उन्होंने कहा कि मठाधीश और माफिया की तुलना गलत है। मंत्री ने किसानों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 17 Sep 2024 06:43 PM
share Share

उन्नाव, संवाददाता। कैबिनेट व जिला प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को विकास भवन सभागर में आयोजित प्रेसवार्ता में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपराधियों की जाति देखते हैं। एक सवाल पर कहा कि मठाधीश और माफिया को एक तरह बताने से लगता है कि अखिलेश की मति मारी गई है।

उन्होंने कहा, मठाधीश और माफिया के बीच तुलना करना दृष्टि का बड़ा भ्रम है। मठाधीश तपस्वी, त्यागी, योगी और वैरागी होता है, जबकि माफिया अपराधी। अपराधियों को शरण देने वाला या रेपिस्ट भी माफिया हो सकता है। अखिलेश के इस बयान में अपराधियों को जाति-संप्रदाय की दृष्टि से देखने की प्रवृत्ति झलकती है जो समाज में समरसता को बिगाड़ता है।

उन्होंने सपा अध्यक्ष को नसीहत दी कि उन्हें अपने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपराधियों के साथ संबंध तोड़ने को प्रेरित करना चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अखिलेश अपराधियों में भी जाति देखते हैं, जबकि अपराधी की कोई जाति नहीं होती। कहा, ऐसे बयानों का सिर्फ जनता जवाब देगी। बुलडोजर एक्शन पर कोर्ट के रोक लगाने के सवाल पर मंत्री ने कहा, बुलडोजर अपराधियों पर चलता है न कि किसी सही व्यक्ति पर चलता है।

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने किसानों की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए गायों की नस्ल सुधार के लिए सरकार की ओर से काम करने की बात कही। कहा, किसानों को बेहतर नस्ल के लिए फ्री सीमन दिया जा रहा है। अन्ना मवेशियों से हादसों को रोकने के लिए गोवंशों में रेडियम बेल्ट डालने का काम किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें