अधिकारी आने की भनक पर सड़क पर पलटी मिट्टी
Unnao News - फोटो संख्या 37, बीच सड़क पर पड़ा मिट्टी का ढेरफोटो संख्या 37, बीच सड़क पर पड़ा मिट्टी का ढेरफोटो संख्या 37, बीच सड़क पर पड़ा मिट्टी का ढेर
अचलगंज, संवाददाता। एसपी के निर्देश पर खनन कारोबारियों पर की गई कार्रवाई के बाद क्षेत्र में खनन रुक नहीं रहा है। शुक्रवार देर रात खनन कर मिट्टी ले जा रहे डंपर चालक ने सरकारी गाड़ी आने की भनक लगने से बीच सड़क में ही मिट्टी पलट कर भाग निकला। क्षेत्र में खनन को लेकर जहां प्रशासन भले ही सख्ती दिखा रहा हो लेकिन खनन माफिया भी बाज नहीं आ रहे। रात अचलगंज थाना क्षेत्र के सुपासी गांव में खनन चल रहा था। खनन माफिया को किसी अधिकारी के आने की भनक लगी तो वह मिट्टी भरा डंपर सुपासी से कर्मी बिजलामऊ मार्ग के पीपरखेड़ा मोड निकट बीच सड़क पर पलट कर भाग निकले। चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण द्विवेदी ने बताया कि डंपर का पीछा किया गया। मगर सकरी सड़क होने से भागने में सफल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।