Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावMassive Crowd Celebrates Ganesh Festival with Devotional Aarti in Safipur

आरती बाद भक्ति गीतों से गुंजायमान हुआ पंडाल

श्रीगणेश महोत्सव के समाप्ति की ओर बढ़ने पर सफीपुर में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। महाआरती और भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया है। पंडालों में सजावट और काली माता मंदिर सहित विभिन्न स्थानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 12 Sep 2024 12:34 AM
share Share

सफीपुर, संवाददाता। श्रीगणेश महोत्सव के समाप्ति की ओर बढ़ने से पंडालों में होने वाली महाआरती दौरान भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। आरती व भक्ति गीतों से नगर व क्षेत्र गुंजायमान हैं। आकर्षक झालरों से की गई सजावट रात को आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कस्बा स्थित भगवती चरण वर्मा पार्क, मोटेश्वर मंदिर, किला बाजार, टिकली, दुर्गा मंदिर व श्रीशंकरी देवी मंदिर आदि स्थानों सहित नगर पंचायत ऊगू के काली माता मंदिर व ग्रामीण इलाकों के मंदिरों में श्रीगणेश महोत्सव की धूम मची हुई है। दर्शन-पूजन करने के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़ से पंडाल खचाखच भर रहे हैं। सुबह शाम महाआरती के समय भीड़ और बढ़ जा रही है। वहीं शाम को कार्यक्रम दौरान प्रस्तुत किए जा रहे भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया है। कतारबद्ध होकर भक्त महाआरती में भाग ले रहे हैं। पार्क के पंडाल में बुधवार को खंड विकास अधिकारी श्वेता त्रिपाठी, एडीओ पंचायत छोटेलाल, महेंद्र भूषण, केके तिवारी, उत्तम व सर्वेश आदि ने दरबार में हाजिर होकर गजानन की आरती उतारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें