विवाहिता की मौत पर मायके व ससुरालीजन भिड़े, किया हंगामा
Unnao News - अजगैन थाना क्षेत्र के रंजीतखेड़ा मोहल्ला में रहने वाली विवाहिता की संदिग्ध हालत में शनिवार की सुबह नवाबगंज सीएचसी पर मौत हो गई। मृतका के पिता ने सास, ससुर व पति समेत सात लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का...
अजगैन थाना क्षेत्र के रंजीतखेड़ा मोहल्ला में रहने वाली विवाहिता की संदिग्ध हालत में शनिवार की सुबह नवाबगंज सीएचसी पर मौत हो गई। मृतका के पिता ने सास, ससुर व पति समेत सात लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज करवाया है। पुलिस जांच कर रही है। शव के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने पर मायके व ससुरालीजन मारपीट पर आमादा होते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया और पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
नगर के रंजीतखेड़ा मोहल्ला के रहने वाले अंशू राठौर का विवाह दो साल पहले थाना गंगाघाट के पिड़ोसा गांव निवासी गुरु प्रसाद की बेटी रूमा राठौर के साथ हुआ था। शादी के कुछ माह बाद ही दोनों के बीच रुपए को लेकर कहासुनी व मारपीट शुरू हो गई थी। शनिवार की सुबह दोनों में गाली गलौज व मारपीट हुई। जिसमें रूमा बेहोश हो गई। जिसे नवाबगंज सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत की सूचना पाते ही पिता गुरुप्रसाद मौके पर पंहुचे और दहेज के लिए बेटी को मार डालने का आरोप लगाते हुए पति अंशू, ससुर प्यारेलाल, सास बिटाना, देवर, देवरानी, जेठ व जिठानी सहित सात के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे भाई बृजेश का आरोप था कि एक सप्ताह पहले एक लाख रुपए लेकर पति आया था और उसके बाद भी रुपए की मांग कर रहा था। रुपए न मिलने पर मारपीट कर बहन की हत्या कर दी गई है।
हेड इंजरी से विवाहिता की हुई मौत
विवाहिता के शव का दोपहर पुलिस से पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम में सिर में चोट लगने से हेड इंजरी की वजह से मौत होने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में मारपीट से शरीर में कई चोट के निशान भी पाए गए हैं। कोतवाली प्रभारी अरविन्द सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।