उन्नाव में पागल कुत्ते ने हमलाकर तीन दर्जन लोगों को किया जख्मी
उन्नाव, संवाददाता। सफीपुर कस्बे में पागल काले कुत्ते ने घूम-घूम कर हमलाकर तीन दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया। इलाज के लिए सीएचसी में भीड़ देखी
उन्नाव, संवाददाता। सफीपुर कस्बे में पागल काले कुत्ते ने घूम-घूम कर हमलाकर तीन दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया। इलाज के लिए सीएचसी में भीड़ देखी गई। बच्चों को घरों में कैद कर कुत्ते की तलाश शुरू कर दी। मगर देर शाम तक पकड़ा नहीं जा सका था।
गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम तक कस्बे के सरांय सूबेदार, सरांय खुर्रम, हाता बाजार, ब्राह्मण टोला, राहतगंज बाजार, टिकली आदि मोहल्लों में कुत्ते ने लोगों को शिकार बनाया। घायल सीएचसी में इलाज कराते देखे गए। घायलों में बच्चे और बुजुर्ग भी हैं। पागल कुत्ते ने 37 लोगों को घायल किया।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनीत श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी मिली है। पालिका कर्मियों को लगाकर कुत्ते को पकड़वाया जाएगा। उधर, सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि पर्याप्त एंटी रैबीज उपलब्ध है। सभी घायलों को लगाए गए है। भविष्य के लिए डिमांड भेजी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।