Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsLucknow-Kanpur Highway Renovation Second Layer Work to Begin on March 6

लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दूसरी लेयर होली से पहले चढ़ेगी

Unnao News - उन्नाव में लखनऊ-कानपुर हाईवे के नवीनीकरण का एक लेयर पूरा हो चुका है। दूसरी लेयर चढ़ाने का काम 6 मार्च से शुरू होगा। होली के मद्देनजर मजदूरों की कमी के कारण कार्य रोका गया है। हाईवे की लंबाई करीब 82...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 28 Feb 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दूसरी लेयर होली से पहले चढ़ेगी

उन्नाव, संवाददाता। लखनऊ-कानपुर हाईवे (एनएच-25) के नवीनीकरण और ब्लैक स्पॉट खत्म करने का काम एक लेयर पूरा हो गया है। दूसरी लेयर चढ़ाने के लिए छह मार्च से काम शुरू होगा। अफसर कहते हैं कि होली के मद्देनजर मजदूरों की कमी के चलते कार्य रोका गया है। अप्रैल तक पूरा कराने का लक्ष्य मिला है। जाजमऊ से बनी बार्डर तक लखनऊ-कानपुर हाईवे की लंबाई करीब 82 किलोमीटर है। अत्यधिक यातायात वाला यह हाईवे कई साल से खस्ताहाल था। 13 अक्तूबर 2024 को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सड़क बनवाने के साथ ही मार्ग को यात्री सुविधाओं से लैस करने के लिए जीएस एक्सप्रेस निर्माण एजेंसी को 92 करोड़ का ठेका दिया था। दोनों लेन को मिलाकर 110 किलोमीटर की लेयर चढ़ानी थी। डामरीकरण शुरू हुआ तो नवंबर में सोनिक के निकट सड़क का नवीनीकरण पूरा किया गया। पहले फेज में सोहरामऊ बार्डर तक दूसरे फेज में जाजमऊ तक सड़क पर पहली लेयर चढ़ाई गई। दूसरी लेयर का काम छह मार्च से शुरू कराने की बात जिम्मेदार कह रहे हैं। उनका कहना है कि हाईवे पर वाहनों के भार को देखते हुए कुछ दिन काम रोका गया था। दूसरी लेयर चढ़ाने के पहले ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी योजना बनाई जा रही। जल्द काम शुरू होगा।

रोजाना करीब 30 हजार वाहनों का होता आवागमन

एनएच-25 पर रोजाना औसतन 30 हजार छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है। उन्नाव-लालगंज (रायबरेली) के अलावा उन्नाव-हरदोई मार्ग पर भी शहर में इसी हाईवे से जुड़ता है। इसके चलते यातायात अधिक हो जाता है। वाहनों की संख्या अधिक होने से कम समय में ही हाईवे क्षतिग्रस्त हो जाता है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। पहली लेयर के बाद दूसरी लेयर चढ़ाना इसलिए आवश्यक है, क्योंकि भार बढ़ता जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें