Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsLohri Festival Celebrated with Enthusiasm by Sikh Community in Unnao

अग्नि देवता के फेरे लगा सुख समृद्धि की कामना की

Unnao News - उन्नाव के हाकिम टोला मोहल्ला में सोमवार को श्रीगुरु सिंघ सभा कमेटी द्वारा लोहड़ी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में आग जलाकर फेरे लगाए गए और अग्नि देवता की पूजा की गई। इस अवसर पर लोकसंगीत और...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 13 Jan 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on

उन्नाव, संवाददाता। शहर के हाकिम टोला मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा परिसर में श्रीगुरु सिंघ सभा कमेटी की ओर से सोमवार शाम आठ बजे लोहड़ी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रमों के दौरान रात आग जलाकर फेरे लगाए गए। सिक्ख समुदाय को लोगों ने अग्नि देवता की पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना की। गुरुद्वारे में रात आठ से दस बजे तक लोहड़ी का पर्व मनाने का कार्यक्रम चलता रहा। लोहड़ी पर्व पर सिक्ख समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे के यहां गए और बाद में सभी लोग गुरुद्वारे में इकट्ठा होकर आग जलाकर उसके फेरे लिए। इस फेरे में काले तिल, मूंगफली, रेवड़ी समेत अन्य सामग्री आग में डालकर अपने परिजनों व बच्चों के कष्ट निवारण की दुआएं की। लोहड़ी का त्यौहार उस घर के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है जिनके नवविवाहिता या कोई बच्चा जन्म लेता है। इन नए मेहमानों की सुख समृद्धि के लिए आग में काले तिल आदि डालकर कष्टों को हरण की दुआएं की जाती है। लोकसंगीत और नृत्य की भी धूम रही। सिख समुदाय में शाम को अग्नि देवता से आशीर्वाद पाने के लिए लोकगीत और संगीत के साथ अग्नि की परिक्रमा की परम्परा का महत्व है। तिल, गजक, बादाम, मक्का और रेवड़ी प्रसाद में बांटे गए। इस दौरान प्रधान अरविंदर सिंह के अलावा जसमीत सिंह, गुरमीत सिंह, जरनैल सिंह, सोनू सिंह, जोगिन्दर, जगजीत, सुखबीर, कुलदीप, चरनप्रीत व कुंवप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें