रोडवेज बसों का कस्बे के बाहर संचालन होने से बढ़ी परेशानी
Unnao News - अचलगंज में रोडवेज बसें कस्बे के बाहर से चल रही हैं, जिससे लोगों को हाइवे तक तीन किमी पैदल चलना पड़ता है। स्थानीय व्यापारी और नगर पंचायत अध्यक्ष ने विभाग को पत्र लिखकर बसों को कस्बे के अंदर चलाने की...
अचलगंज, संवाददाता। कस्बे के बाहर से रोडवेज बसों के संचालन हो रहा है, जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को उन्नाव.कानपुर हाइवे जाने के लिए तीन किमी पैदल चलना पड़ रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष समेत व्यवसाईयों ने विभाग को पत्र लिख कर बसों का संचालन कस्बे के अन्दर से ही कराने की मांग की है। अचलगंज कस्बे को तोड़फोड़ से बचाने के लिए एनएचआई ने कोरारी से भैसई नौबस्ता तक आठ किमी लंबा बाईपास बनाया है, वाहनों का आवागमन अचलगंज कस्बे से बाहर हो रहा है। स्थानीय लोगों को कानपुर या रायबरेली जाने के लिए पैदल कुरमापुर के निकट हाइवे तक आना पड़ता है। स्थानीय व्यापारी बस से शाम को कानपुर खरीदारी करने जाते हैं और देर रात वापस आते हैं, देर रात को ऑटो भी नहीं मिलते हैं। कस्बे के व्यापारी देवेंद्र पांडेय, अनुराग त्रिवेदी, अशोक शुक्ल ,विनय गुप्ता, महावीर गुप्ता ने बताया कि रोडवेज बसों के कस्बे से होकर आवागमन करना चाहिए, ताकि यात्रियों को सुगमता से सफर हो सके। व्यापारी अखिल गुप्ता ने सांसद व चेयरमैन पति राजीव वर्मा ने शासन को पत्र भेजकर समस्या निवारण की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।