बांगरमऊ में झपकी आने से लोडर पलटा, चालक व खलासी जख्मी
Unnao News - बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित रघुरामपुर गांव के पास मंगलवार अलसुबह चालक को झपकी आने से लोडर पलट गया। हादसे में चालक व खलासी
गंजमुरादाबाद, संवाददाता। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे स्थित रघुरामपुर गांव के पास मंगलवार अलसुबह चालक को झपकी आने से लोडर पलट गया। हादसे में चालक और खलासी जख्मी हो गए। घटना के बाद यूपीडा टीम ने घटनास्थल का रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेज यातायात बहाल कराया। राजस्थान जिला दौसा थाना सिकंदरा के करौली गांव के रहने वाले लक्ष्मण सैनी का बेटा विनोद मंगलवार लोडर में राजस्थान से अमरूद लादकर सिकंदरा निवासी अपने साथी खलासी प्रकाश पुत्र भोलाराम के संग सीतापुर पहुंचाने के लिए जा रहा था। अलसुबह बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित रघुरामपुर गांव के निकट चालक को झपकी लगने से लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक व खलासी घायल हो गए। जानकारी पर पहुंची यूपीडा टीम ने घटनास्थल का रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेज आवागमन बहाल कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।