तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
Unnao News - असोहा में जलजीवन मिशन के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पहले दिन स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं के संचालन, पानी की गुणवत्ता और बीमारियों की रोकथाम पर जानकारी साझा...

असोहा। ब्लॉक सभागार में सोमवार को जलजीवन मिशन के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस स्वयं सहायता समूह की सक्रिय सदस्य को प्रत्येक ग्राम पंचायत से ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं के संचालन एवं रखरखाव ,पंचायत को हस्तांतरण एवं जल आपूर्ति प्रबंधन,स्वच्छ पानी की गुणवत्ता, पानी से होने वाली बीमारियों के रोकथाम,हैंडओवर टेकओवर की तमाम जानकारियां साझा की।पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान ट्रेनर जनक सिंह, सीमा सिंह,कोडिनेटर विशाल गोस्वामी के अलावा सहायक खण्ड विकास अधिकारी रमाकान्त पाण्डे व समूह की सक्रिय महिलाएं सीमा, नीलम,सुमन,सोनी,अनुराधा,शीला, कल्पना, पार्वती मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।