Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावKhatu Shyam Birth Festival Celebrated with Devotion at Annapurna Mata Temple

उन्नाव में खाटू श्याम जन्मोत्सव पर रातभर भक्त झूमे

उन्नाव के दही क्षेत्र में अन्नपूर्णा माता मंदिर में मंगलवार को खाटू श्याम जन्मोत्सव मनाया गया। भक्तों ने मंदिर को रंगीन सजावट से सजाया और रात में जागरण में भजनों पर झूमते रहे। भक्तों ने मखाना, छुहारा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 13 Nov 2024 11:35 AM
share Share

उन्नाव, संवाददाता। दही क्षेत्र स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर में मंगलवार खाटू श्याम जन्मोत्सव मनाया गया। सुबह से ही मंदिर में खाटू श्याम के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त आते रहे। रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। जन्मोत्सव पर मंगलवार रात जागरण हुआ। जहां खाटू श्याम के भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमे। मंदिर में खाटू श्याम का जन्मोत्सव को लेकर भक्तों ने कार्यक्रम स्थल को रंगीन गुब्बारों के साथ मोर पंख, कृष्णा कटआउट, मटकी, बांसुरी आदि से सजाया गया था। श्याम बाबा को मखाना, छुहारा, किसमिस, काजू व बादाम से सजाया गया। मंदिर की भव्य सजावट आकर्षण का केंद्र बनी रही। यहां पूरे समय तक श्याम प्रेमियों में जन्मदिन खाटू वाले के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। भक्तों ने भंडारे में सब्जी पूडी का प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों का देर रात तक आने का सिलसिला जारी रहा। श्याम महोत्सव पर भक्तों ने आतिशबाजी छुड़ा कर भक्तों ने केक काटकर बाबा का जन्म महोत्सव मनाया। जागरण में गायिका रश्मि ने हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे, पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएंगे, ना गोरे का ना काले का घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाडला खाटू वाले का, आ गया मैं दुनियादारी छोड़ सारी बाबा छोड़ के, हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं आदि भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन भजनों पर भक्त झूमते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें