शीतकालीन अवकाश पर विश्वविद्यालय परीक्षा कराने के फैसले पर विरोध
Unnao News - सीएसजेएमयू कानपुर की विषय सेमेस्टर परीक्षा 17 दिसंबर से 30 जनवरी तक कराने का निर्णय
उन्नाव, संवाददाता। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की विषम सेमेस्टर परीक्षा 17 दिसंबर से शुरू होकर 30 जनवरी तक समाप्त हो रही है। इस दौरार शीतकालीन अवकाश पड़ने के कारण शिक्षकों ने विरोध जाहिर किया। कानपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ केतत्वावधान में डीएसएन महाविद्यालय में शिक्षकों ने प्रदर्शन कर शीत अवकाश में परीक्षा न करने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को अपना ज्ञापन भेजकर आपत्ति जाहिर कर अवकाश के दिनों में परीक्षा नहीं कराने की बात कही। इस बार की परीक्षा स्कीम में विश्वविद्यालय में रविवार तथा राजकीय अवकाश के दिनों में भी परीक्षा का प्रावधान कर दिया है। कानपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ जनपद इकाई उन्नाव के अध्यक्ष डॉ विनय यादव ने एक मत से परीक्षा न करने का निर्णय लिया है। शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ विपिन सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय मनमानी तरीके से परीक्षाएं शिक्षकों पर थोप रहा है जो कि गलत है। विश्वविद्यालय को शासन द्वारा जारी किए कैलेंडर का पालन करना चाहिए यदि ऐसा नहीं हुआ तो अवकाश के दिनों में शिक्षक परीक्षा न कराने के लिए बाध्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।