उन्नाव में कोरोना से जेई की मौत, 15 ट्रेनी दरोगा समेत 33 संक्रमित
Unnao News - JE dies of corona in Unnao, 33 infected including 15 trainee
कोरोना से पीड़ित बिजली विभाग के जेई की रविवार को लखनऊ में उपचार दौरान मौत हो गई, जबकि फतेहपुर चौरासी स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में 15 उपनिरीक्षक और स्वास्थ्य विभाग में तैनात तकनीकी कर्मी व उसके पांच परिजनों समेत 33 लोगों को संक्रमित पाया गया। संक्रमितों में 13 लोगों को होम आइसोलेट कराया गया है।
भगवंतनगर में तैनात बिजली विभाग के जेई की रविवार को लखनऊ में कोरोना से मौत हो गई। संक्रमण की पुष्टि पर 20 दिन पहले उन्हें लखनऊ में भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे। फतेहपुर चौरासी स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग ले रहे 15 पुलिसकर्मियों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। इससे पूर्व आठ उपनिरीक्षकों को संक्रमित पाया जा चुका है। रविवार को संक्रमित पाए गए सभी पुलिस कर्मियों को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत तकनीकी कर्मी व उसके पांच परिजनों में कोरोना की पुष्टि हुई, जबकि गंजमुरादाबाद नगर पंचायत में कार्यरत तीन सफाई कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए। तीनों युवक एक ही मकान में किराए पर रहते हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार रविवार को एंटीजन जांच में 30 और ट्रू नाट से 3 लोग संक्रमित पाए गए।
एंटीजन जांच में औरास में चार, बांगरमऊ में चार, फतेहपुर चौरासी में 15, गंजमुरादाबाद में तीन, शुक्लागंज में एक, शहर में 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।