Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsInspection of Under-Construction Police Residential Building by DM SP and SDM in Achalganj

पुलिस आवासीय भवन में बिजली और चाहरदीवारी का कार्य अधूरा

Unnao News - अचलगंज में, डीएम गौरांग राठी, एसपी दीपक भूकर और एसडीएम सदर अक्षत द्विवेदी ने नवनिर्मित पुलिस आवासीय भवन का निरीक्षण किया। निर्माण में बिजली और चाहरदीवारी अधूरी पाई गईं। अधिकारियों ने काम पूरा करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 15 Jan 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on

अचलगंज, संवाददाता। डीएम, एसपी और एसडीएम सदर बुधवार दोपहर अचानक अचलगंज थाने पहुंचे। यहां बन रहे नवनिर्मित पुलिस आवासीय भवन का निरीक्षण किया। इसमें बिजली और चाहरदीवारी समेत कई व्यवस्थाएं अधूरी पाई गईं। अधिकारियों ने निर्माण इकाई से वार्ता कर तुरंत काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद एसडीएम वे हड़हा में बन रहे कल्याण मंडप की जांच पड़ताल की। अचलगंज थाने के ठीक सामने पुलिस कर्मियों के रहने के लिए 2.10 करोड़ रुपये की लागत से तीन मंजिला आवासीय भवन का निर्माण चल रहा है। बताया जा रहा है कि इसका निर्माण राजकीय निर्माण निगम से कराया जा रहा है। इसमें 48 कर्मियों के रहने की व्यवस्था है। नीचे महिला आरक्षियों के लिए सुनिश्चित है। कई महीनों से बन रहे इस भवन को हैंडओवर करने से पहले बुधवार दोपहर डीएम गौरांग राठी, एसपी दीपक भूकर व एसडीएम सदर अक्षत द्विवेदी के साथ अचलगंज थाने पहुंचे। यहां नवनिर्मित आवासीय भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान बिजली आपूर्ति व भवन की बाउंड्री वाल अभी न बनी होने से कार्यदाई संस्था से फोन पर वार्ता कर तुरंत पूरा कराने का निर्देश दिया। मौजूद नगर पंचायत की ईओ शालिनी त्रिपाठी से 3.5 करोड़ की लागत से हड़हा में बन रहे कल्याण मंडप के बारे में जानकारी हासिल की गई। संतोषजनक उत्तर न मिल पाने पर एसडीएम सदर को मौके भेज कर निरीक्षण कराया गया। उसके बाद डीएम व एसपी जिला मुख्यालय लौट गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें