आधे-अधूरे पड़े आरआरसी सेंटर, गलियों में कूड़ा
Unnao News - मंगतखेड़ा के गांव तूरी में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए आरआरसी सेंटर का निर्माण अधूरा है। लाखों रुपये की लागत से बनने वाला यह केंद्र शो पीस बनकर रह गया है। कई गांवों में निर्माण कार्य लापरवाही के चलते अधूरा...

मंगतखेड़ा। क्षेत्र के गांव तूरी में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए स्वच्छता संसाधन केंद्र (आरआरसी सेंटर) का निर्माण जमीनी स्तर पर आज भी अधूरा है। लाखों रुपये की लागत से बनने वाला आरआरसी केंद्र पूरी तरह शो पीस बनकर रह गया है। निर्माणाधीन पड़े सेंटर का 6 लाख रुपये की लागत से निर्माण होना है। जबकि हालात यह है कि दर्जनों गांवों से अधिक सेंटर कहीं निर्माणाधीन है तो कहीं सिर्फ खानापूर्ति कर ही छोड़ दिया गया। ऐसे सरकार की मंशा में गांवों को साफ सुथरा रखने में पानी फिर रहा है। मॉडल गांवों का कूड़ा आरआरसी सेंटर न पहुंचकर गांव की गलियों में ही बिखरा पड़ा रहता है। दर्जनों गांवो में ग्राम प्रधान व सचिव की लापरवाही के चलते आज भी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। सिर्फ आधी अधूरी चहारदीवारी व सीमेंटेड पिलर खड़े कर खानापूर्ति कर छोड़ दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।