Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावIncident in Unnao three including bride 39 s maternal uncle and sister died

उन्नाव में हादसा, दुल्हन के मामा व बहन समेत तीन की मौत

उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के जगतनगर व अटवा गांव के बीच साधना आश्रम के पास मंगलवार रात सवारियों से भरी मिनी बस ट्रक से...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 29 April 2021 03:44 AM
share Share

उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के जगतनगर व अटवा गांव के बीच साधना आश्रम के पास मंगलवार रात सवारियों से भरी मिनी बस ट्रक से भिड़ंत बाद खंती में पलट गई। हादसे में दुल्हन के मामा, चचेरी बहन समेत तीन की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए। घायलों को संडीला सीएचसी भेजा गया। मिनी बस में सवार दो दर्जन लोग मैनपुरी के करहल से चौथी लेकर लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरदोई के संडीला के मुल्लनटोला निवासी जीतू की बहन रीना की 26 अप्रैल को मैनपुरी के करहल गांव में शादी हुई थी। मंगलवार सुबह जीतू दो दर्जन परिजन व रिश्तेदारों को लेकर मिनी बस से रीना की चौथी विदा कराने मैनपुरी के करहल गांव गया था। शाम को बहन को विदाकर घर लौट रहे थे। देर रात बांगरमऊ के साधना आश्रम के पास सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। इससे तेज रफ्तार मिनी बस खंती में पलट गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास गांव के लोग घरों में सोते से जाग गए। बाहर निकलकर आए और हादसा देख पुलिस को सूचना दी।

काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। डॉक्टर ने संडीला के मीतू गांव निवासी नवविवाहिता के मामा नेकराम और चचेरी बहन मुरैला गांव निवासी सर्वेद्र की पत्नी पूजा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में जख्मी लखनऊ थाना रहीमाबाद निवासी कमलेश का सीएचसी में इलाज चल रहा था। देरशाम उसकी भी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें