Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावIn torture son tortured mother for three hours to investigate

उन्नाम में बेटा मां की जांच कराने तीन घंटे तड़पा

उन्नाव। हिन्दुस्तान संवाद 65 साल की बीमार मां की कोरोना जांच कराने पुरवा से 40 किमी चलकर जिला अस्पताल आया बेटा लाइन में लगकर गिड़गिड़ाता रहा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 29 April 2021 11:20 PM
share Share

उन्नाव। हिन्दुस्तान संवाद

65 साल की बीमार मां की कोरोना जांच कराने पुरवा से 40 किमी चलकर जिला अस्पताल आया बेटा लाइन में लगकर गिड़गिड़ाता रहा। अस्पताल स्टाफ और लंबी लाइन में लगे लोगों से मिन्नतें करता रहा कि मां की हालत ठीक नहीं, पहले उसकी जांच हो जाने दो लेकिन महामारी की पीड़ा से खुद परेशान लोगों में उसकी कौन मदद करता। मां अस्पताल की गेट के बगल में फर्श पर लेटी कराहती रही। आखिर में 3 घंटे बाद जब नंबर आया तो मां की जांच हो सकी।

दरअसल पुरवा के ककहन की कालिंदी को कई दिन से तेज बुखार आ रहा है। परिजनों ने लखनऊ के एक अस्पताल में जब उन्हें भर्ती कराने की गुहार लगाई तो वहां पहले आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट मांगी। इस पर गुरुवार को बेटा अजय मां को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। यहां कोविड जांच के लिए पहले से लंबी लाइन लगी थी। अजय ने मां को अस्पताल गेट के पास बैठा दिया और खुद लाइन में लग गया। इस बीच कालिंदी की तबीयत बिगड़ने लगी। साथ आई बेटी कंचन ने उन्हें वहीं फर्श पर लिटा दिया। मां की हालत खराब होने का पता चला तो लाइन में लगे अजय ने कई बार अस्पताल कर्मियों से निवेदन किया कि मां की हालत बिगड़ रही है, उसकी जांच पहले कर दें पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

बेबस अजय ने लाइन में लगे अन्य लोगों से भी मिन्नतें की पर सब बेकार। आखिर में तीन घंटे बाद जब उसकी बारी आई तो मां की जांच हो सकी। आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने में अभी समय लगेगा। भाई-बहन बुखार से तप रही मां को लेकर लाचार से दिखे। अजय ने बताया कि मां को सही उपचार नहीं मिल पा रहा है। जिला अस्पताल से लेकर पुरवा सीएचसी तक में कोई भर्ती नहीं कर रहा है। किसी तरह से लखनऊ में इलाज कराने की सुविधा मिली पर वहां कोरोना रिपोर्ट मांगी जा रही है। उसने प्रशासन से मांग की है कि उसकी मां का इलाज कराया जाए ताकि उनकी जान बच सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें