Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsIn Pulwama tears spill over in memory of martyr Unnao 39 s son Azad

पुलवामा में शहीद उन्नाव के सपूत आजाद की याद में छलक पड़ते हैं आंसू

Unnao News - उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद दो साल पहले 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए शहर के अजीत आजाद की बरसी पर रविवार को उनके परिजनों ने श्रृद्धांजलि...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 15 Feb 2021 03:35 AM
share Share
Follow Us on

उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद

दो साल पहले 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए शहर के अजीत आजाद की बरसी पर रविवार को उनके परिजनों ने श्रृद्धांजलि दी। परिजनों की आंखों से बहने लगे। शहीद की पत्नी मीना गौतम ने बताया कि दो साल बीत गए हैं। आज भी वह पल याद करते हुए सिहर उठती हूं।

उस समय को याद किया कि जैसे ही टीवी पर खबर देखी, सबसे पहले उनको ही फोन मिलाया। फोन नहीं लगा तो किसी अनहोनी घटना की आशंका से शरीर कांपने लगा। ऑफिस का फोन मिलाया गया, वहां फोन नहीं उठा रहे थे। आज दो साल बीत गए हैं मगर ऐसा लगता है कि जैसे कल की घटना हो।

इस दौरान आजाद की दोनों बच्चियां दस वर्ष की ईशा और आठ वर्ष की श्रेया आज भी पापा को याद करके रोने लगती हैं। पत्नी मीना ने कि बताया कि उस समय सरकार ने जो वादे किए थे, वह अभी भी पूरे नहीं हुए। कहा गया था कि शहीद के नाम पर पांच बीघा जमीन मिलेगी पर नहीं मिली है। डीएम साहब कहते हैं कि जल्द ही मिल जाएगी। यह भी शिकायत की कि उनके नाम पर सड़क बनाई जाएगी, वह भी नहीं बनी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें