अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर
Unnao News - अचलगंज में ब्लॉक की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे सर्राफा व्यवसाई का निर्माण बुलडोजर से गिरा दिया गया। न्यायालय में मामले के चलते और तहसीलदार के आदेश के बावजूद तीन दिन से निर्माण जारी था। भारी पुलिस बल...
अचलगंज। कस्बे में ब्लॉक की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे सर्राफा व्यवसाई के निर्माण को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया। न्यायालय में चल रहे वाद और तहसीलदार द्वारा निर्माण पर रोक लगाने के बावजूद तीन दिन से निर्माण चल रहा था। इसदौरान जिला प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मुस्तैद रहा। अचलगंज स्थित सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक मुख्यालय की गाटा संख्या 717 मुख्य मार्ग पर स्थित है। जिसमें ब्लाक के बगल में एक प्लाट खाली पड़ा था। जिसपर कस्बा निवासी ´पीड़ित ने अवैध कब्जा करने की नियत से बाउंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा था। बीडीओ फहद खान इसका लगातार विरोध कर रहे थे। उन्होंने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी थी। सीडीओ के आदेश पर तीन दिन पहले तहसीलदार अविनाश चौधरी ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण बंद करवाने का लिखित आर्डर थाने में दिया था लेकिन कोई कार्यवाई न होने से निर्माण जारी रहा। इसपर गुरुवार को सदर तहसीलदार, सीओ सिटी सोनम सिंह, बीडीओ व राजस्व अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल व एक ट्रक पीएसी लेकर मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे सीओ व तहसीलदार के विचार विमर्श के बाद आखिर में तहसीलदार के आदेश पर बुलडोजर से निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल व पीएसी को देख कर मौके पर लोगों की भीड़ जमा रही। वहीं कब्जा करने के आरोपी ने बताया कि उन्होंने उस जमीन को खरीदा है। जिसके सारे कागज भी मौजूद हैं। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद प्रशासन ने निर्माण गिरा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।