आरोग्य मेले में 1646 मरीजों को मिला उपचार
Unnao News - उन्नाव में हर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है। हाल के मौसम में बदलाव के कारण मरीजों की संख्या में...
उन्नाव,संवाददाता। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से हर रविवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। मौसम में आ रहे बदलाव के चलते आरोग्य मेले में मरीजों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में मरीजों को दवा के साथ मौसम में आ रहे परिवर्तन के अनुकूल रहन सहन करने की सलाह दी जा रही है। सुदूर क्षेत्रों में मरीजों को समुचित उपचार मुहैया कराने के लिए हर रविवार जिले की सभी 42 पीएचसी पर आरोग्य मेला आयोजित होता है। यहां मौजूद डॉक्टर मरीजों की जांच के साथ उन्हें त्वरित उपचार मुहैया कराते हैं। रविवार को आयोजित मेले में 1646 मरीज पहुंचे। इन्हें डॉक्टरों ने जांच के बाद उपचार दिया। डॉक्टरों के अनुसार सर्दी के मौसम में जरा सी लापरवाही लोगों को बीमार कर रही है। ऐसे में मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। रविवार को आयोजित मेले में श्वांस के रोग, बुखार, जुकाम, पेटदर्द जैसे रोगों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। आलम यह रहा कि लंबे समय से बुखार, जुकाम जैसे कोविड के लक्षणों से पीड़ित 383 मरीजों की जांच कोविड़ हेल्प डेस्क पर की गई। हालांकि जांच के बाद डॉक्टरों ने वायरल की पुष्टि की। जिसके बाद मरीजों ने राहत की सांस ली। मेले में बीते दिनों की अपेक्षा स्वांस के रोगियों की संख्या में भी इजाफा दर्ज किया गया। मेले में स्वांस संबंधी बीमारियों के 74 मरीज पहुंचे। इनमें से कुछ मरीजों की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं चर्म रोग के 126, पेट संबंधी बीमारियों के 98, बुखार के 70, एनीमिया के 26, टीबी के 16 और ब्लड प्रेशर के 26 मरीजों समेत 1646 मरीज पहुंचे। जिन्हें डॉक्टरों ने जांच के बाद उपचार दिया। वहीं गंभीर रूप से बुखार से पीड़ित और संभावित मलेरिया के लक्षण होने पर आठ मरीजों की जांच की गई। हालांकि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि मौसम में आ रहे बदलाव के चलते आरोग्य मेले में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ी है। डॉक्टर मरीजों को दवा के साथ मौसम के अनुकूल रहन सहन करने की सलाह दे रहे हैं।
--
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।